पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बेलबाग क्षेत्र में फेरी लगाकर नशे के इंजेक्शन बेचने वाले युवक संतोष श्रीपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को तलाशी के दौरान संतोष के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन मिले है, जिन्हे जब्त करते हुए साथी महेश साहू की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भवानी मोहल्ला सालीवाड़ा बरेला निवासी संतोष श्रीपाल उम्र 29 वर्ष लालमाटी में महेश साहू से नशे के इंजेक्शन खरीदता और शहर से लेकर गांव तक फेरी लगाकर नशेडिय़ों को बेचता रहा, बीती रात भी थैले में नशे के इंजेक्शन लेकर बेलबाग क्षेत्र में बेचने के लिए घूम रहा था, जब वह देशी शराब की दुकान के पास खड़ा ग्राहक का इंतजार कर रहा था, इस दौरान पुलिस पहुंच गई, जिसे देख संतोष भाग निकला, पुलिस ने पीछा करते हुए संतोष को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर बैग के अंदर से दो कार्टून में फैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10एमएल वाले 100 नग, ब्रूप्रेनोरनफिन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल के 100 इंजेक्शन मिले है, पुलिस ने उक्त इंजेक्शन बरामद कर पूछताछ की तो बताया कि उक्त इंजेक्शन वह लालमाटी में महेश साहू से खरीदकर बेचता है, पुलिस ने संतोष व महेश साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर महेश की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह नशीला पदार्थ प्रतिबंधित है, जिसके इस्तेमाल से मानव शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. आरोपी को पकडऩे में एएसआई केसरीनंदन राय, आरक्षक भूपेन्द्रसिंह, सुनील पारधी, मनीषसिंह की सराहनीय भूमिका रही.