प्रदीप द्विवेदी. पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने उन पर तीखा सियासी हमला बोला है.
वर्तमान सियासी तस्वीर के मद्देनजर वाघेला का कहना है कि- प्रधानमंत्री पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट एवं राष्ट्रद्रोह लगना चाहिए और उनको जरा सी भी शरम हो तो देश से माफी मांग कर 26 जनवरी के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने ट्वीट किया- जज खरीद लो. भाजपा राज में सब बिकता है क्या? देश का सुपर पीएम अर्णब है क्या?
उन्होंने सवाल किया- कोर्ट कब इस पर संज्ञान लेते हुए अर्णब के खिलाफ कार्यवाही करेगी?
वाघेला का कहना है कि भाजपा ने ना सिर्फ जवानों और किसानों का खून किया, बल्कि संवैधानिक संस्थाओं की भी हत्या की है.
इसके लिए 5 लोग नहीं, सिर्फ 1 आदमी जिम्मेदार है.
वाघेला का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार को अर्णब और पार्थो दासगुप्ता की नार्को टेस्ट करवा कर केंद्र सरकार और गोदी मीडिया की सच्चाई देश को दिखानी चाहिए.
याद रहे, गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जैसे-तैसे अपनी सरकार बचा पाई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव- 2019 तक पीएम मोदी को लेकर गुजरात का भरोसा कायम था, जिसके नतीजे में गुजरात की सारी लोकसभा सीटें बीजेपी जीत गई थी. अब फिर गुजरात की सियासत करवट ले रही है और इस बार इसके निशाने पर पीएम मोदी भी हैं.
यदि देश के राजनीतिक हालात इसी तरह बदलते हैं, तो उसका असर अगले गुजरात विधानसभा चुनाव पर भी नजर आएगा!