नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (टीसीएस) एक बार फिर दुनिया की सबसे मूल्यवान आईटी कंपनी बन गई. सोमवार को उसका मार्केट कैप Accenture से आगे निकल गया था. टीसीएस के शेयरों में तेजी से उसका मार्केट कैप 169.9 अरब डॉलर पहुंच गया था जो Accenture से अधिक था. Accenture का मार्केट कैप 168 अरब डॉलर है. हालांकि दोपहर के कारोबार में टीसीएस का शेयर की कीमत कम हो गई और उसका मार्केट कैप 167 अरब डॉलर रह गया.
टीसीएस पिछले साल अक्टूबर में भी Accenture को पछाड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान आईटी सर्विसेज कंपनी बनी थी. मार्च 2020 से टीसीएस के शेयरों में 82 फीसदी से अधिक तेजी आई है. एनालिस्ट्स का कहना है कि इसमें और तेजी आ सकती है. दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजों के कारण कंपनी के शेयरों में हाल में तेजी आई है.
रिलायंस के करीब पहुंची टीसीएस
दूसरी ओर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. आज मुनाफा वसूली के कारण कंपनी के शेयरों में गिरावट आई.
दोपहर करीब 3 बजे कंपनी का शेयर 4.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1949.70 रुपये पर था. इससे कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 1256600 करोड़ रुपये रह गया. दूसरी ओर टीसीएस का शेयर 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 3317.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 1244778 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस तरह टीसीएस का मार्केट कैप रिलायंस से करीब 12000 करोड़ रुपये पीछे रह गया है.