कोलंबो. डॉमिनिक सिब्ली (नाबाद 56) और जोस बटलर (46) की पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी की मदद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को श्रीलंका को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. चौथी पारी में जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 89 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन स्पिनरों की मददगार पिच पर सिब्ली और अनुभवी बटलर की जोड़ी ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया. सिब्ली इससे पहले तीन पारियों में सिर्फ छह रन बना सके थे लेकिन उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की.
पहली पारी में सात विकेट लेने वाले लेसिथ एम्बुलडेनिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर श्रीलंका की उम्मीदें कायम कीं लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों का बेहतर साथ नहीं मिला. इंग्लैंड ने जॉक क्राउली (13) का विकेट जल्दी गंवा दिया. चाय के ब्रेक के बाद जॉनी बेयरस्टो(29), कप्तान जो रूट (11) और डैन लौरेंस (02) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड ने इससे पहले श्रीलंका में पिछले पांच टेस्ट मैच जीते हैं. उसने इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच सात विकेट से जीता था. श्रीलंका ने हालांकि अपने 381 रन के जवाब में इंग्लैंड को 344 रन पर आउट करके पहली पारी में 37 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी लेकिन उसकी टीम दूसरी पारी में केवल 126 रन पर सिमट गई.