नई दिल्ली. भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी के दिन राजपथ पर भारत की संस्कृति, ताकत और विकास को दिखाया जाता है, जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात होती है. इस बीच गूगल ने भी भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपना खास डूडल बनाया है. गूगल के डूडल में पूरे भारत की संस्कृति और विरासत की छाप दिखाई दे रही है. इसमें विकास की ओर अग्रसर भारत दिखाई दे रहा है.
गूगल के इस खास डूडल पर क्लिक करते ही नया गूगल पेज खुल रहा है. यह पेज पूरी तरह से भारत के गणतंत्र दिवस पर आधारित है. इसमें फोटो, खबरें, जानकारी समेत अन्य सामग्री हैं, जिसे लोग आसानी से पढ़ और देख सकते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, \'भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद.\'