पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब अवैध कारोबारियों द्वारा लक्जरी वाहनों से शराब की तस्करी की जा रही है, संजीवनी नगर पुलिस ने अंधमूक बायपास रोड पर सफारी गाड़ी को रोककर लाखों रुपए की शराब बरामद की है, पुलिस ने मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है.

\r\n

पुलिस के अनुसार मनोहर उर्फ मन्नू पिता मिठाईलाल चक्रवर्ती उम्र 35 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर, भूषण पिता विनायक राव उम्र 24 वर्ष निवासी हाउबाग गुप्ता टाल के पीछे गोरखपुर व साहिल पिता दीपक सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी आर्य समाज मंदिर के पीछे गोरखपुर ने सिवनी से करीब 35 पेटी अंग्रेजी शराब सिवनी जिले से सफारी गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीबी 0010 में लोड की और जबलपुर के लिए रवाना हो गए, जब वे अंधमूक बायपास रोड से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान क्राइम ब्रांच व संजीवनी नगर थाना की टीम ने घेराबंदी कर सफारी गाड़ी को रोका तो चालक ने वाहन की गति और तेज कर दी, पुलिस ने पीछा करते हुए सफारी गाड़ी को रामचंद मिशन आश्रम के सामने रोक लिया, पुलिस ने सफारी गाड़ी में सवार तीनों युवकों को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें पीछे रखी 35 पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली, पुलिस ने उक्त शराब, वाहन को बरामद कर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है कि शहर में उक्त शराब कहां सप्लाई करने जा रहे थे. आरोपियों को पकडऩे में क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनन्जयसिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, बीरबल, ब्रम्हप्रकाश, नीरज तिवारी, दीपक तिवारी, संजीवनी नगर के एसआई सचिन वर्मा, एएसआई राजेन्द्र जोशी, आरक्षक छत्रपाल, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.