पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अवैध रुप से खदानों से उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बरेला के मोतीलाल पाटबाबा क्षेत्र स्थित खदान से मिट्टी निकाल रहे अवैध कारोबारियों में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत मेें ले लिया, अन्य को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, पुलिस ने मौके से जेसीबी व ट्रेक्टर-ट्राली जब्त की है.
पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 निवासी मोहम्मद हमीद उम्र 39 वर्ष जेसीबी से खदान की मिट्टी निकालकर ट्रेक्टर-ट्राली में डाल रहा है, इसके अलावा अन्य श्रमिक मिट्टी निकालने में जुटे रहे. खदान से मिट्टी निकालने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई, मौके से कुछ लोग भागने में सफल हो गए, वहीं पुलिस ने जेसीबी चालक मोहम्मद हमीद व ट्रेक्टर चालक अख्तर खान निवासी बरेला को हिरासत में ले लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि ट्रेक्टर गोविंद चक्रवर्ती व जेसीबी राजेश सोनकर निवासी बरेला की बताई गई है, पुलिस ने दोनों युवकों से उत्खनन व परिवहन संबंधी कागजात के संबंध में पूछताछ की लेकिन दोनों कोई दस्तावेज नहीं दे पाए. पुलिस ने दोनों वाहनों को बरामद कर टे्रक्टर-ट्राली व जेसीबी मालिक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की दबिश से बरेला क्षेत्र में आज दिन भर हड़कम्प मचा रहा.