प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि कम से कम अगले तीन महीने तक 100% फेस मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित करें. कोर्ट ने कहा वैक्सीनेशन एक लंबी प्रक्रिया है. इसके बाद भी लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत होने में समय लगेगा इसलिए तब तक सुरक्षा जरूरी है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है. पहले फेज के वैक्सीनेशन ड्राइव के खत्म होने और दूसरे फेज के वैक्सीनेशन ड्राइव के शुरू होने की जानकारी भी मांगी है.

19 दिन बाद रिकवरी से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़े पर थोड़ा ब्रेक लगा है. बीते 24 घंटों में 13,232 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 13,148 ठीक हुए. 6 जनवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब संक्रमितों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा रही है. तब 20,472 मरीज मिले थे और 19,689 ठीक हुए थे.

रविवार को देश में 131 मरीजों ने इस महामारी से जान गंवाई. एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 57 की कमी आई. अब तक संक्रमण के 1.06 करोड़ केस आ चुके हैं. इनमें से 1.03 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं. 1.53 लाख ने जान गंवाई है, जबकि 1.81 लाख का इलाज चल रहा है.