पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के मंडला स्थित नेशनल पार्क कान्हा के बफर जोन में बाघिन का शव मिलने से सनसनी फैल गई, बाघिन के गले में वायर का फंदा मिला है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाघिन का शिकार किया गया है. गौरतलब है कि इसके पहले बांधवगढ़ में भी बाघ का शिकार कर मारा गया है. इस घटनाक्रम से एक बार फिर नेशनल पार्क में बाघ की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए है.

बताया गया है कि क ान्हा के बफर जोन के खापा बम्हनी बीट पर फायर लाइन के पास गश्त कर रहे वन कर्मी की नजर बाघिन पर पड़ी, देखा तो बाघिन एक ही अवस्था में पड़ी है, जिससे उसे संदेह हुआ तो पास जाकर देखा तो बाघिन के गले में लोहे की वायर का फंदा लगा था, इस बात की जानकारी मिलते ही वन अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए, जिन्होने बाघिन को देखा गले में वायर कसा रहा, वायर कसने के कारण दम घुटने से बाघिन की मौत हुई है. 

इस घटना के बाद वन अधिकारियों ने बफर जोन में गश्त बढ़ा दी है, ऐसा कहा जा रहा है कि जंगली सुअर को मारने के लिए लोग फंदा बनाकर तार बिछाते है, जिसमें बाघिन की फंसने से मौत हो गई है, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि शिकार करने के लिए तार का जाल बिछाया गया है, जिसकी चपेट में आकर बाघिन की मौत हुई है, मामला कुछ भी हो लेकिन यह बात तो साफ हो गई है कि नेशनल पार्को में भी बाघिन का शिकार  धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे पार्क की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए है, इसके पहले बांधवगढ़ नेशनल पार्क में भी बाघ का शिकार किया जा चुका है.