नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 28 फरवरी तक जारी रखने का फैसला किया है. डीजीसीए ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध अब 28 फरवरी तक लागू रहेगा. डीजीसीए का कहना है कि कोरोना की नई स्ट्रेन के खतरे और यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब 28 फरवरी तक कोई कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान ना तो भारत से बाहर जाएगी और ना ही दूसरे देश से आ सकती है. हालांकि वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों की आवाजाही जारी रहेगी.
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के साथ मार्च महीने में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सभी तरह की उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बाद में मई में घरेलू उड़ानें तो शुरू कर दी गई, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर लगाए गए प्रतिबंध समय समय पर समय समय पर बढ़ाए जाते रहे.
हालांकि मौजूदा वक्त में घरेलू उड़ानों के परिचालन में लगातार तेजी आ रही है. भारतीय विमानन कंपनियों के लिए घरेलू उड़ान संचालन संख्या को कोरोना से पहले के स्तर के मुकाबले काफी हद तक बढ़ाया जा चुका है. आलम यह है कि 25 मई को 30 हजार यात्रियों के साथ शुरू किया गया घरेलू परिचालन मौजूदा समय में लाखों का आंकड़ा छू रहा है.