नई दिल्ली. लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई सोमवार 1 फरवरी तक स्थगित कर दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत हो गई. सत्र की शुरुआत कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पूरी सुरक्षा व कड़े इंतजामों के साथ की गई. 3 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई जिसमें सदन के अध्यक्ष व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के अहम हिस्सों को पढ़ा. राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया.
सबसे पहले उन्होंने समय से लॉकडाउन लागू किए जाने को लेकर केंद्र सरकार को बधाई दी और कहा कि इससे कई लाख जिंदगियां बच गई. साथ ही महामारी के कारण हुई मौतों पर दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान विपक्ष की ओर से विरोध जताया गया और कृषि कानूनों को रद्द्द करने की मांग के साथ किसानों के समर्थन में खूब नारेबाजी भी हुई.
राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनिवाल ने पोस्टर लहराया और नारेबाजी की. वे तीनों कृषि कानूनों को रद्द्द करने की मांग कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, कृषि कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए. हमने राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध किया और किसानों के समर्थन में नारे लगाए. हमें सेंट्रल हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं थी.