जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर चल रहे सौन्दर्यीकरण एवं यात्री सुविधा के कार्यो से स्टेशन का लुक बदलने वाला है, यहाँ पर द्रुत गति से चल रहे कार्यों से कुछ ही समय बाद जबलपुर स्टेशन का शानदार स्वरुप प्रदर्शित होगा, जिससे यात्रियों को सुविधा के साथ ही आकर्षण उनका मन मोह लेगा. यह उद्गार महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आज स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत व्यक्त किये इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्टेशन के विकास के कार्य संभवत: अगले दो माह में पूर्ण हो जायेंगे जिसके बाद स्टेशन को यात्रियों के लिए खोलेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से हों.

 महाप्रबंधक श्री सिंह ने शुक्रवार 29 जनवरी को डी.आर.एम. संजय विश्वास के साथ प्लेटफार्म क्र 06 के बाहर के रेलवे सर्कुलेटिंग क्षेत्र, वेटिंग रूम, ओपन रेस्त्रारेंट के निर्माण कार्य को देखा, इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म क्र. 01 के वेटिंग हाल,बाहर पार्किंग क्षेत्र आदि का निरीक्षण किया एवं चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजिनियर ए.के. पांडे सहित मंडल के अधिकारी सर्वश्री विश्व रंजन, संजय यादव, विराट गुप्ता, इदरीश मोहम्मद, संजय मनेरिया, कमान्डेंट श्री त्रिपाठी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, देवेश कुमार सोनी, पंकज दुबे सहित बड़ी संख्या में अनेक अधिकारी एवं सुपरवाईजर आदि उपस्थित थे.