अमरकंटक. नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अनूपपुर जिले के अमरकंटक में ओस की बूंदे जमने लगी हैं. जिले मे 5 दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है. शनिवार को जिले में सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. गलन भरी ठंड ने पूरे जिले को ठिठुरने के लिए विवश कर दिया है. अनूपपुर के अमरकंटक पठारी इलाके में शनिवार को कड़ाके की ठंड रही यहां नर्मदा तट के रामघाट पर सूर्य निकलने तक घास पर ओस की घनी सफेद चादर रही. दिन में ठंडी शीत लहर चलती रही. शनिवार को अमरकंटक में 3 डिग्री और अनूपपुर मे 3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा, पूरे जिले में भी शनिवार को भारी ठंड रही.

मकर संक्राति के बाद सूर्य के उत्तरायण होने पर शीत ऋतु की विदाई होने लगती है. लेकिन इस बार मौसम ने जिस तरह से करवट लिया हुआ है, उससे यह लग रहा है कि जल्द ठंड जाने वाली नहीं. पवित्र नगरी अमरकंटक में शनिवार को पारा 2 डिग्री के पास था जिसकी वजह से नर्मदा नदी के आसपास के नमी वाले इलाके में ओस की एक पतली बर्फ जैसी परत घास पर जम गई. अमरकंटक के रिकॉर्ड में साल का यह सबसे ठंडा दिन रहा. भारी ठंड के बावजूद यहां श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ है. नर्मदा नदी के प्रति यहां आए लोगों में उत्साह बना रहा. दर्शनाभिलाषी अमरकंटक में कड़ाके की ठंड के बीच कुंड में डुबकी लगाकर पूजन पाठ भी कर रहे हैं और अमरकंटक के प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठा रहे हैं.

शनिवार सुबह हुई तो अमरकंटक नर्मदा नदी के तट पर रामघाट में सफेद बर्फ की तरह ओस की चादर पसरी हुई थी. अमरकंटक में पिछले 5 दिनों से लगातार पारा गिर रहा है, जिससे यहां ठंड जोरों पर है, दिन मे ठंडी हवाएं भी चल रही है, जिससे गलन भरी ठंड महसूस हो रही है.