महिला सुरक्षा का मुद्दा देश में हमेशा बना रहता है. देश में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं इस बारे में हर प्लेटफॉर्म पर चर्चा की जाती है. कई बार लोगों को लगता है कि सैक्शुअल हैरेसमेंट और छेड़छाड़ का शिकार केवल आम महिलाएं होती हैं, जब्कि बॉलीवुड एक्ट्रसेज़ को इन चीज़ो से नहीं गुज़रना पड़ता क्योंकि उनकी सुरक्ष करने के लिए उनके साथ हमेशा बॉडीगार्ड रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.. वुमेन सेफ्टी का मुद्दा कितना गंभीर है इस बात का अंदाज़ा इस से लगा लीजिए कि एक बार मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन भी छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं वो भी भरी महफिल में.
कुछ साल पहले एक इवेंट फंक्शन में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा कि, ‘लोगों को लगता है कि हमारे साथ बॉडीगार्ड होते हैं, हम बड़े शहरों से हैं तो हम मोलेस्टेशन का शिकार नहीं होते. लेकिन, ऐसा नहीं है, 10 बॉडीगार्ड होने के बावजूद भी एक सेलेब्रिटी होने के नाते हम रोज़ 100 तरह के आदमियों की गलत निगाह को झेलते हैं. हम जानते हैं कि ये सभी हमें ग़लत निगाह से देख रहे हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते’.