नई दिल्ली. दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. आज सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ठंड ज्यादा है और शीतलहर का प्रकोप भी है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है और इस दौरान शीतलहर जारी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के सभी राज्यों सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी कड़ाके ठंड पड़ रही है. लगभग पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट हैं और लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 3 फरवरी को रात में हल्की बारिश होने की संभावना है और 5 फरवरी तक स्थिति ऐसे ही बनी रह सकती है. दिल्ली में शुक्रवार को शीतलहर चली और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. रविवार को भी शीतलहर चलने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिली रही, इसके बावजूद लोगों को गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के अनुसार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई, लेकिन गलन की वजह से सर्दी से कोई राहत नहीं मिली.
कश्मीर घाटी सहित लद्दाख में शनिवार को भी को भी कड़ाके की ठंड रही. मौसम विभाग का कहना है कि 1 से 4 फरवरी के बीच यहां बादल छाए रहेंगे. 31 जनवरी और 1 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. 2 और 3 फरवरी में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.
वहीं राजस्थान के माउंट आबू में पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में भी सर्दी का जोर जारी है. इसके अलावा मध्यप्रदेश और विशेषकर इसके पूर्वी हिस्से में जारी कड़ाके की सर्दी का प्रकोप रविवार को लगातार छठवें दिन भी जारी रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी में शनिवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.