सबसे पहले ग्रहों के राजा भगवान सूर्य की बात करें तो 12 फरवरी 2021 को कुंभ राशि में गोचर करेंगे अभी मकर राशि में स्थित हैं.

अब बात करते हैं मन के कारक चन्द्र की जो हर सवा दो दिन में राशि या गृह परिवर्तन करते रहते हैं.

 अब ग्रहों के सेनापति मंगल की बात 22 फरवरी 2021 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे अभी अपने गृह मेष में विराजमान हैं.

चलिए ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर की बात तो 4 फरवरी 2021 को मकर राशि में होगा. 

आइए गुरु वृहस्पति की बात करते हैं पूरे माह फरवरी में अपनी नीच राशि मकर में विराजमान रहेंगे.

आप दैत्य गुरु शुक्र को जानें दैत्य गुरु 21 फरवरी 2021 कुंभ राशि में गोचर  करेंगे.

अब बात न्यायाधीश शनि देव की पूरे फरवरी माह ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष 2021 में अपनी राशि मकर में गोचर करेंगे.

अब बात राहु और केतु की राहु वृष राशि में और केतु वृश्चिक राशि में पूरे वर्ष (2021) में बने रहेंगे.

व्रत एवं त्योहार

07 फरवरी: षट्तिला एकादशी

09 फरवरी: भौम प्रदोष व्रत

10 फरवरी: मासिक शिवरात्रि

11 फरवरी: मौनी अमावस्या

12 फरवरी: माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, कुंभ संक्रांति

15 फरवरी: गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी

16 फरवरी: वसंत पंचमी

19 फरवरी: अचला सप्तमी, शिवाजी जयंती

20 फरवरी: भीष्म अष्टमी

21 फरवरी: माघ गुप्त नवरात्रि समापन

23 फरवरी: जया एकादशी

24 फरवरी: प्रदोष व्रत

26 फरवरी: हज़रत अली का जन्मदिन

27 फरवरी: माघ पूर्णिमा, गुरु रविदास जयंती

साभार:  https://www.facebook.com/AstroMaa/