पलपल संवाददाता, जबलपुर. अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण कार्य में जन-जन अपनी भागीदारी कर सके इस उद्देश्य पूर्ति के लिए आज महाकौशल प्रांत के 21 जिलों में संपर्क महा अभियान का शंखनाद जबलपुर के नर्मदा तट ग्वारीघाट से संतजनों ने किया.
आज तिल चतुर्थी के शुभ दिवस पर अभियान के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वर आनंद गिरि महाराज, महाकौशल प्रांत अध्यक्ष महंत नृसिंह दास महाराज, स्वामी मुकुंददास, स्वामी रामभारती, स्वामी कालीनंद, विहिप के प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रांत अभियान प्रमुख आलोक सिंह चौहान, डॉ जितेन्द्र जामदार, अभियान प्रचार प्रमुख शिवनारायण पटेल ने मां नर्मदा के पावन तट सिद्ध घाट पर मां नर्मदा का पूजन कर शंख, घंटा आदि की ध्वनि के बीच प्रात: 9 बजे इस महा अभियान का आगाज किया. सभी संतो और कार्यकर्ताओं ने घाट पर उपस्थित भिक्षु जनों से प्रभु राम के मंदिर निर्माण हेतु यथा सामर्थ निधि समर्पण हेतु आग्रह किया.
इस अवसर पर नर्मदा तट पर स्थित गुमटी संचालक भी बढ़-चढ़कर स्वेछापूर्वक निधि समर्पण अभियान में शामिल हुए. इस पुण्य अवसर पर अनंत डिके, अभिलाष पांडे, नितिन भाटिया, रूपेश नायडू, अर्पित ठाकुर, शंकरलाल काछी, संदीप शुक्ला, संजय नाहतकर, नारायण राजपूत, ऋषि कपूर एवं स्वयंसेवक व विहिप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इसी श्रंखला में रविदास समाज के प्रथम धार्मिक तीर्थ स्थल संत शिरोमणि सतगुरु रविदास आश्रम समिति नर्मदा तट ग्वारीघाट जबलपुर में विहिप कार्यकर्ता व संघ स्वयंसेवकों द्वारा महाकौशल प्रांत सह प्रचार प्रमुख शिवनारायण पटेल की अगुवाई में शंखनाद किया गया. रविदास समाज के महासचिव लखन लाल चौधरी ने समर्पण सहयोग निधि का चैक प्रभु राम के चरणों में भेंट किया, इस पुण्य अवसर पर सह विभाग कार्यवाह राजकुमार पटेल, लखन लाल चौधरी, नारायण सिंह राजपूत, सुनील अवस्थी, शंकरलाल काछी, पारस एवं अन्य स्वयंसेवक और विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहे.