जबलपुर. रेलवे ने 09209/09210 वलसाड-पुरी-वलसाड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया है. इसके तहत यह ट्रेन पुरी से सुबह 6:30 बजे की जगह एक दिन पहले रात 12:30 बजे रवाना होगी. बिलासपुर में भी यह ट्रेन लगभग 7 घंटे पहले शाम को 18.35 बजे पहुंचेगी. पहले इसका जबलपुर पहुंचने का समय शाम रात 1.05 बजे बजे था.
अचानक समय में बदलाव की वजह स्पष्ट नहीं है. रेलवे का कहना है कि इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. प्रारंभिक स्टेशन से जल्द छूटने के बाद गंतव्य में भी समय से पहले पहुंचेगी. यह ट्रेन 15 अक्टूबर से स्पेशल बनकर चल रही है. अब जाकर इसके समय में बदलाव किया गया है. इसके तहत 09210 पुरी-वल्साड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को पुरी से 6:30 बजे के बजाय रात 12:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बिलासपुर में 11:10 बजे पहुंचकर 11:25 बजे, पेंड्रारोड़ में 13:08 बजे पहुंचकर 13:10 बजे रवाना होगी. अनूपपुर स्टेशन में 13:58 बजे, शहडोल स्टेशन में 14:46 बजे पहुंचकर 14:48 बजे छूटकर, जबलपुर स्टेशन पर शा 18.35 बजे पहुंचेगी, यह ट्रेन दूसरे दिन 12:00 बजे वल्साड पहुंचेगी.
इसी तरह 09209 वल्साड-पुरी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को वल्साड से 20:15 बजे की जगह 20:10 बजे रवाना होगी. इस दौरान 21:00 बजे सूरत, 22:24 बजे वडोदरा, 12:38 बजे दाहोद, 02:30 बजे रतलाम पहुंचते हुए उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया होते हुए दोपहर 1.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी, कटनी साउथ होते हुए 17:30 बजे शहडोल, 18:25 बजे अनूपपुर, 19:03 बजे पेंड्रारोड और 21:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 21:50 बजे रवाना होगी. तीसरे दिन 09:30 बजे पुरी पहुंचेगी.