बालाघाट. बालाघाट जिले के लांजी थाने के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क में इस्तेमाल हो रहे वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दी. बताया जा रहा है कि देवबरेली से मलकुआं के बीच चल रहे कार्य में लगे 1 ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस घटना को करीब 10-12 नक्सलियों  ने अंजाम दिया है. सड़क का निर्माण कार्य रायपुर के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मजदूरों को पहले भगाया फिर गाडिय़ों में आग लगा दी.

घटना के बाद नक्सलियों की तलाश करने सर्चिंग पार्टी रवाना हो गई है. सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाए जाने की घटना में टांडा और मलाजखंड दलम पर शक जाहिर किया जा रहा है. गौरतलब है कि यहां पिछले कई महीनों से नक्सली सक्रिय हैं.