नई दिल्ली. जय शाह एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज किया. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के स्टाइल की योग्यता है. जाहिर है कि बीजेपी लगातार राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रहती है. जय शाह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं.\\r\\n\\r\\nराहुल गांधी के इस ट्वीट पर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा किसी युवा को बढऩे नहीं देना आपकी आदत हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, आपकी तरह राजनीति में पिताजी,दादी व परनाना की कमाई तो नहीं खा रहा है. पूरी पार्टी पर बिना किसी पद के कुंडली मार बैठे हुए है. किसी युवा को बढऩे नहीं देना व बुजुर्गों के सम्मान पर हमेशा चोट करना आपकी आदत है.\\r\\n\\r\\nबता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को शनिवार को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया. एसीसी की वार्षिक आम बैठक में यह फैसला किया गया. जय शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की जगह लेंगे. जय शाह ने एजीएम में कहा, क्षेत्र में खेल के संगठन, विकास और इसे बढ़ावा देने के लिए गठित एसीसी के रुतबे में धीरे धीरे बढ़ावा हुआ है.\\r\\n\\r\\nजय शाह ने कहा, एसीसी क्रिकेट खेलने वाले सबसे बड़े देशों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जारी रखेगी जबकि इसे छोटे क्षेत्रों में भी लेकर जाएगा. हमें इसके लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि क्षेत्र में आलराउंड विकास हो. उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड के सामने महिला और आयु वर्ग टूर्नामेंटों को बहाल करने की चुनौती है. कोरोना वायरस महामारी के कारण एजीएम का आयोजन ऑनलाइन किया गया