टाटा मोटर्स ने आज यानी 4 फरवरी को भारत में अपनी नई सफारी की बुकिंग शुरू कर दी है. इस SUV को खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहक महज 30,000 रुपये की टोकन अमाउंट जमा कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि इसे 22 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी डिलीवरी भी साथ ही शुरू कर दी जाएगी.

नई सफारी को इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है. इसके सामने वाले हिस्से में \'वाय\' आकार की ग्रिल, पतले एलईडी फाग लैंप, एलईडी हेडलाइट व टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं. इसमें 18 इंच के बड़े एलॉय व्हील मिलते हैं, जो कि हैरियर से मेल खाते हैं. SUV में ब्लैक्ड ओआरवीएम व विंडो के किनारों पर क्रोम लाइन दी गई है. रियर वाले हिस्से की बात करें तो इसमें नया बंपर, ब्लैक्ड आउट एलईडी टेललैंप और सफारी का बैज लगा हुआ है.  

नई सफारी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई लेदर सीट्स अपहोलस्ट्री, रियर एयर वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट्स, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल स्पीकर, बेज इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनारोमिक सनरूफ, आईआरए कनेक्टेड तकनीक, साथ ही हिंदी, अंग्रेजी व हिंगलिश वाइस कमांड की सपोर्ट दी गई है.

नई टाटा सफारी के 6 सीटर वेरिएंट के मध्य पंक्ति में कैप्टन सीट व 7 सीटर वेरिएंट के बेंच में फुल सीट दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड सीट आइसोफिक्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल दिया गया है.

टाटा सफारी में 2.0-लीटर का क्रायोटैक टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है जो 170 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.