नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 12 हजार से अधिक कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए और इस दौरान 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 12,408 मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हुई है.

वहीं संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 15,853 है, जो इस बात का संकेत है कि वैक्सीन के आने के बाद महामारी पर धीरे धीरे काबू हो रहा है. इसके बाद अब तक देश में कुल कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 8 लाख 2 हजार 5 सौ 91 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुुुल संख्या 1 लाख 54 हजार 8 सौ 23 हो गई है. वर्तमान में देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 1,51,460 हैं, वहीं अब तक संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 4 लाख 96 हजार 3 सौ 8 है.

वहीं देश में अभी तक कुल 49 लाख 59 हजार 4 सौ 45 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए कुल 19 करोड़ 99 लाख 31 हजार 7 सौ 95 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 7 लाख 15 हजार 7 सौ 76 सैंपल कल टेस्ट किए गए.