नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की रेपो रेट पर घोषणा के बीच शुक्रवार 5 फरवरी को घरेलू शेयर बाजार में गजब की तेजी देखी गई. आज बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार पहुंच गया. वहीं एनएसई इंडेक्स निफ्टी ने भी इतिहास बनाते हुए 15,000 का आंकड़ा छुआ. हालांकि, आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके चलते बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया.
बता दें कि आरबीआई ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसका मतलब है कि रेपो रेट चार फीसदी पर बरकारार रहेगा, वहीं रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा है. कमिटी ने 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. कमिटी का कहना है कि अभी फोकस ग्रोथ को पटरी पर लाने का है.
बता दें कि शेयर बाजार आज उछाल के साथ खुले थे, जिसके कारण सेंसेक्स ने 51 हजार की नई ऊंचाई को छू लिया. तीस शेयरों वाले बीएसई का संवेदी सूचकांक आज 417 अंकों की तेजी के साथ 51,031 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक चढ़कर 14,968 अंकों पर कोरोबार की शुरुआत की. निफ्टी ने भी 15,005 के साथ रिकॉर्ड बनाया.