नई दिल्ली. अमेरिकी ऑनलाइन कंपनी पेपैल होल्डिंग्स इंक ने भारत में डोमेस्टिक पेमेंट सर्विस को 1 अप्रैल से बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कैलिफोर्निया के सैन होजे स्थित कंपनी पेपैल अब क्रॉस बॉर्डर पेमेंट बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करेगी. इसका मतलब यह हुआ कि ग्लोबल कस्टमर अभी भी सेवा का उपयोग करके भारतीय व्यापारियों को पेमेंट करने में सक्षम होंगे.

कंपनी ने एक बयान में कहा, \'1 अप्रैल 2021 से हम अपना सारा ध्यान भारतीय व्यवसायों के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय बिक्री को सक्षम करने पर केंद्रित करेंगे और भारत में अपने डोमेस्टिक प्रोडक्ट से दूर ध्यान केंद्रित करेंगे. इसका मतलब है कि हम 1 अप्रैल से भारत के भीतर डोमेस्टिक पेमेंट सर्विसेज की पेशकश नहीं करेंगे.

फिलहाल पेपैल कई भारतीय ऑनलाइन ऐप जैसे यात्रा और टिकट सेवा मेकमाय ट्रिप, ऑनलाइन फिल्म बुकिंग ऐप बुकमायशो और फूड डिलीवरी ऐप स्विगी पर पेमेंट ऑप्शन है.