टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली ऑन रोड कीमत 1,08,012 रुपये है। कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप्स पर जाकर बुक कर सकते हैं, जहां उन्हें 5000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।

कंपनी ने इसे खास कर युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया है। कंपनी ने इसे व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें क्रिस्टल क्लियर एलईडी हैडलैम्प्स,ऑल एलईडी टेल लैम्प्स और एक इल्युमिनेशन लोगो दिया गया है।

इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है। आसान भाषा में समझें तो यह एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। रफ्तार की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है।

टीवीएस का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है। ग्राहक TVS iQube एप के जरिए स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इनमें जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग काॅल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट शामिल हैं।

बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए iQube Electric में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनोमी और पावर मोड, डे एंड नाईट डिस्प्ले और रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल है।