नई दिल्ली. मंगलवार रात पॉप स्टार रिहाना ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में पूरा भारत एक साथ खड़ा हुआ दिखाई दिया. इस ट्वीट के खिलाफ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन तेंदुलकर के ट्वीट से कुछ लोग नाराज हो गए.

सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से नाराज केरल में भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने कोच्चि में उनके कट-आउट पर काला तेल डाला. बता दें कि सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला करना चाहिए. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें.

गौरतलब है कि पॉप स्टार रिहाना और जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग के अलावा भी कई इंटरनेशनल हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान विरोध के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. इस मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा प्रदर्शन के बारे में जल्दबाजी में टिप्पणी से पहले तथ्यों की जांच-परख की जानी चाहिए और सोशल मीडिया पर हैशटैग तथा सनसनीखेज टिप्पणियों की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है.