पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब ऐसे मेडिकल स्टोर्स दुकान संचालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरु हो गई है, जो प्रतिबंधित नशे की गोलियां, कफ सिरप सहित अन्य दवाएं बेच रहे है. पुलिस की टीम ने आज  नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान के घर पर छापा मारकर लाखों रुपए की नशे की गोलियां, कफ सिरप सहित अन्य दवाएं बरामद की है, जिन्हे शेख रमजान अपने बेटे फैजान के साथ मिलकर बेचता रहा.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान की बड़ी ओमती में कुदरत मेडिकल स्टोर्स के नाम से दुकान है, जहां से वह दवाओं की बिक्री करता है, लेकिन दवा दुकान की आड़ में शेख रमजान अपने बेटे फैजान के साथ मिलकर घर से नशे की गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन, कफ सिरप नशा करने वालों को मंहगे दामों में बेचता रहा, लम्बे समय से नशे का कारोबार कर रहे पिता-पुत्र के बारे में क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली, जिसपर पुलिस ने आज नया मोहल्ला स्थित घर पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने करीब तीन लाख रुपए की नशे की गोलियां, कफ सिरप सहित कैप्सूल बरामद किए है, जिन्हे नशेडिय़ों को बेचा जाता रहा. पुलिस ने पिता शेख रमजान के पास से बिक्री के 44 हजार 290 रुपए व बेटे फैजान के पास से 4450 रुपए बरामद किए है. पुलिस अधिकारियों का का कहना है कि नशे की ये दवाएं मानव जीवन के लिए खतरा है.