भोपाल. नए कृषि कानून के विरोध में बुलाए गए चक्काजाम का असर मध्य प्रदेश अलग-अलग इलाकों में ग्वालियर-चंबल अंचल के श्योपुर में ही ज्यादा दिखा. यहां श्योपुर-कोटा राजस्थान हाइवे और श्योपुर-पाली सवाईमाधौपुर हाइवे पर किसानों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकार्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. उधर ग्वालियर में बड़ागांव हाइवे पर भी चक्काजाम देखने को मिला.
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के विरोध में बीना शनिवार को सैकड़ों किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का प्रयास किया. किसान नेता इंदर सिंह ने कहा कि लगभग 70 दिनों से किसान कृषि सुधार बिल वापस लेने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांग मानने तैयार नहीं है. किसानों ने कहा कि यह सिर्फ सांकेतिक आंदोलन है, यदि बिल वापस नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में पूरा शहर बंद कर चक्का जाम किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों में आम्बेडकर तिराहे पर चक्का जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी देते हुए चक्का जाम करने से रोक दिया. बावजूद इसके किसान सड़क पर बैठ गए. जिससे कुछ हद तक जाम की स्थिति बनी रही.