नेपीडॉ. म्यांमार में सेना के तख्तापलट के बाद शनिवार को एक सशस्त्र हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. यह हमला म्यांमार के स्व-शासित क्षेत्र के पूर्व प्रमुख निकाय सदस्य के काफिले पर हुआ. मारे जाने वालों में 9 आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी हैं. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, यह काफिला यू खिन मॉन्ग लुईन का था जो कि म्यांमार के स्व-शासित क्षेत्र कोकांग के सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी के पूर्व सदस्य हैं. काफिले पर म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी के 20 सदस्यों ने हमला किया.

खबर के मुताबिक, हमले में नौ आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जबकि 8 आम नागरिक और पांच पुलिसवाले घायल हुए हैं. इस बीच सेना ने सशस्त्र बलों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान पर 28 फरवरी तक रोक लगा दी है.

बता दें कि म्यांमार में 1 फरवरी को सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गुई सरकार के नेताओं को हिरासत में ले लिया और देश की सत्ता को कब्जे में ले लिया. सेना ने बाद में यह घोषणा की थी कि तख्तापलट देश के लिए जरूरी था और अब एक साल बाद चुनाव कराए जाएंगे.