नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामलों में कमी तो देखने को मिल रही है, लेकिन आंकड़ों में बढ़त लगातार बनी हुई है. आज जारी हुए स्वास्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,059 नए मामले आए हैं और कुल 11,805 लोग स्वस्थ हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 78 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है. इस समय कुल कोरोना केस की बात करें तो 1 करोड़ 8 लाख 26 हजार 363 मामले देश में हैं और इनमें से 1 लाख 48 हजार 766 एक्टिव मामले हैं.

अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की बात करें तो 1 करोड़ 5 लाख 22 हजार 601 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में कुल 1 लाख 54 हजार 996 लोगों ने अब तक कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. देश में कुल वैक्सीनेशन भी देखें तो अब तक 57 लाख 75 हजार 322 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है.

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों मे हर दिन कमी तो आ रही है लेकिन अब भी रोज ही कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं देश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि देश सात और कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर रहा है और भारत के प्रत्येक नागरिक को टीका लगाने पर भी काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र के पास खुले बाजार में वैक्सीन उपलब्ध कराने की तत्काल कोई योजना नहीं है और स्थिति की मांग के अनुसार निणज़्य लिया जाएगा.उन्होंने ये भी कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड-9 टीकाकरण प्रक्रिया मार्च में शुरू होगी