इंदौर. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के एक दिन बाद आज स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को इंदौर जेल से रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई देर रात में हुई. जेल से रिहा होने के बाद फारूकी ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है.

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने फारूकी को शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे थी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश की समीक्षा करने को भी कहा था, क्योंकि हाईकोर्ट कॉमेडियन फारूकी को जमानत याचिका को खारिज कर चुका है.

सुप्रीम कोर्ट से अंतिरम जमानत मिलने के बाद भी उन्हें इंदौर जेल में रहना होगा. दरअसल इसके पीछे इंदौर जेल प्रशासन ने वजह बताते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से उनके पास इस संदर्भ में कोई आदेश नहीं आए हैं. प्रशासन ने बताया था कि उन्हें मध्य प्रदेश केस फारूकी को जमानत मिली है और इसी से संबंधित कोर्ट के आदेश उन्हें मिले हैं. अभी प्रयागराज में दर्ज केस में उन्हें कोई जमानत नहीं मिली है.

इससे पहले इस मामले पर इंदौर प्रशासन ने कहा था कि उनके पास फारूकी को लेकर प्रोडक्शन वारंट है और 18 फरवरी उन्हें प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना है. हालांकि प्रयागराज वारंट पर अभी ऑफिशियल बातचीत नहीं हुई है.

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने एक शो क दौरान कथित तौर पर हिंदु देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. इसके बाद उनके इस कमेंट से नाराज लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.