लखनऊ. उत्तराखण्ड में चमोली में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आई है. चमौली जिले के रेणी गांव के पास नंदा देवी ग्लेशियर टूटने से तबाही आ गई है. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही आ गई है. धौली नदी में नंदा देवी ग्लेशियर फटने से बाढ़ आ गई है. इसके बाद हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गंगा किनारे बसे 27 शहरों को एलर्ट किया है.

चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद राज्य प्रशासन ने सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. कर्णप्रयाग से लेकर अलकनंदा नदी के किनारे बसे लोगों को घर खाली करने के लिए कह दिया गया है. इसके अलावा नजदीकी राज्य उत्तर प्रदेश के भी 27 जिलों में अलर्ट घोषित किया जा चुका है.

यूपी प्रशासन के अनुसार, हरिद्वार के बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि जिलों में इसका असर पडऩे वाला है. इसे लेकर यूपी सरकार ने सभी जि़लों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया है. उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ने बताया कि प्रयागराज और गढमुक्तेश्वर माघ मेले पर इसका असर पड़ सकता है.

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसे लेकर राजधानी लखनऊ में कंट्रोलरूम बनाया गया है. वहीं बिजनोर से बलिया तक जो 27 जिले गंगा तट पर आते हैं. वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है.

जलशक्ति मंत्रालय ने बताया कि प्रयागराज, गढ़मुक्तेश्वर, फर्रूखाबाद में माघ मेला चल रहा है. इन मेलों पर लोगों को अलर्ट किया गया है. पानी के बहाव की सही जानकारी मिलने के बाद प्रशासन उसी हिसाब से फैसला करेगी. उत्तर प्रदेश में पूरा विभाग अलर्ट पर है. एसडीआरएफ की टीम, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और बाढ़ विभाग सभी अलर्ट पर हैं.