जिस दिशा में श्मशान घाट हो, उस दिशा में अपना मुख्य द्वार कभी ना रखें . अगर पहले से हो तो उसको हटाकर दूसरी ओर कर दें . नकारात्मक उर्जा की ओर यदि कोई भी खिड़की भी हो तो उसे भी तुरंत बंद कर दें ._*

*_नकारात्मक उर्जा की दिशा की दीवाल के उपर किसी गहरे रंग से पेंट करें . शमशान घाट की ओर हमेशा तेज रोशनी वाली बल्ब लगाकर ज्यादा से ज्यादा प्रकाश करके रखें ._*

*_शमशान घाट की ओर यदि कुछ जगह खाली है तो भूखंड के अंदर और बाहर की ओर बड़े- बड़े पेड़-पौधे लगाकर घर और उस उर्जा के बीच एक अवरोध खड़ा कर दें ._*

*_अगर खाली जगह न हो तो अपने जमीन में से कुछ खाली जगह छोड़कर उसमें बड़े-बड़े पेड़ लगायें ताकि श्मशान से प्रवाहित होनेवाली नकारात्मक उर्जा और आपके घर के बीच एक अवरोध खड़ा हो सके ._*

*_अपने पोर्च लाइट को हमेशा जलाकर रखें एवं अपने मुख्य द्वार को भी गहरे रंग से रंग दें ताकि सामने से भी कोई मौका न मिले किसी भी तरह की नकारात्मक उर्जा को प्रवेश न मिल सके ._*

*_घर के अंदर ज्यादा-से-ज्यादा सूर्य का प्रकाश सरलता से आ सके इसकी पूरी व्यवस्था करें . अपने गार्डन की लाईट को भी हमेशा जलाकर रखें तथा अपनी बाऊन्ड्री वाल को भी गहरे रंग से रंग दें ._*

*_अपने छत के उपर लाल रंग की टाईल्स लगायें एवं गार्डन के अंदर बोल्डर पत्थर का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें . अगर आप इसमें से कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं तो फिर उस मकान को बेच कर किसी अच्छे और खुशहाल स्थल को चुनें और वहां चले जाएँ ._*

\r\n

साभार:Astro nirmal