Benelli India ने भारत में अपनी 2021 Benelli Imperiale 400 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है. खास बात यह है कि जुलाई 2020 में लॉन्च किए गए मॉडल से यह मोटरसाइकिल 10,000 रुपये सस्ती है. कीमत के घटने के पीछे कंपनी का लोकल स्तर पर एसेंबलिंग और डॉलर के मुकाबले रुपये का मजबूत होना बड़ा कारण है.

भारतीय बाजार में Benelli Imperiale 400 का कड़ा और सीधा मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 और Honda H\'Ness CB 350 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा. बता दें कि नई Royal Enfield Meteor 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.78 लाख रुपये है. वहीं, Honda H\'Ness CB 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.87 लाख रुपये है.

Benelli Imperiale 400 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें ताकत के लिए 374 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 20.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

इसके लुक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. 2021 Imperiale 400 में ग्राहकों को मॉडर्न-क्लासिक डिजाइन के साथ राउंड हेडलाइट, टियर-ड्रॉप सेप्ड फ्यूल टैंक मिलेगा.

इसके फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच के व्हील्स दिए गए हैं. वहीं, दोनों पहियो में डिस्क ब्रेक्स के साथ स्टैंडर्ड डुअल एबीएस फीचर्स दिए गए हैं.

Benelli Imperiale 400 अब दो साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ आती है. इसके अलावा ग्राहकों के पास अब दो साल की एक्सटेंडेड वारंटी चुनने का विकल्प भी होगा. वहीं, कंपनी की तरफ से ग्राहकों को सेल्स के बाद 24x7 रोडसाइड असिस्टेंट मिलेगा. कंपनी को उम्मीद है कि कीमतों के घटने के बाद 2021 Benelli Imperiale 400 की भारतीय बाजार में मांग बढ़ेगी.