पलक्कड़ (केरल). केरल के पलक्कड़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 30 साल की एक मदरसा टीचर ने कथित रूप से ‘अल्लाह को खुश’ करने के लिए अपने छह साल के बेटे की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला गर्भवती है. उसने पुलिस को बताया कि ‘अल्लाह को खुश’ करने के लिए उसने अपने बेटे की कुर्बानी दी. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
इस घटना के बाद महिला ने खुद ही पुलिस को इस अपराध के बारे में सूचना दी. इस घटना की वजह से महिला के रिश्तेदार और पड़ोसी स्तब्ध हैं. पुलिस के मुताबिक, यह वारदात तड़के करीब चार बजे हुई. पीड़ित महिला के तीन बेटों में से सबसे छोटा था और उसके साथ सो रहा था. उसने बच्चे को जगाया और उसे वॉशरूम ले गई और हत्या करने से पहले उसके पैर बांध दिए. महिला का पति दूसरे कमरे में अपने दो बेटों का साथ सो रहा था.
पलक्कड़ दक्षिण पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पुथुपल्लीथिरुव की रहने वाली शाहिदा जो कि तीन बच्चों की मां है, ने अपने तीसरे बेटे की जान ले ली और फिर रात को 3 से 4 बजे के बीच में पलक्कड़ के इमरजेंसी कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर अपना गुनाह कबूल किया. महिला ने पुलिस को बताया कि \'अल्लाह को कुर्बानी\' के रूप में उसने अपने छह साल के बेटे आमिल की जान ले ली है.