जैसलमेर. राजस्थान में स्पाईस जेट एवं जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाईयों के मध्य सिटीजन एयरलाईन्स पार्टनरशिप के तहत हुए करार के बाद स्पाईस जेट ने आज जैसलमेर के लिये विधिवत दिल्ली एवं अहमदाबाद के लिये विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की.

सूत्रों ने बताया कि स्पाइस जेट ने अपनी वेबसाईट में इसकी बाकायदा बुकिंग भी शुरू कर दी है जहां जैसलमेर से दिल्ली के बीच 12 फरवरी से एवं जैसलमेर-अहमदाबाद के बीच 13 फरवरी से हफ्ते में 3-3 दिन विमान सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. स्पाईस जेट द्वारा विमान सेवा शुरू करने की जैसलमेर के लिये घोषणा के बाद स्थानीय पर्यटन व्यवसाईयों में खुशी का माहौल हैं तथा निश्चित रूप से जैसलमेर में पर्यटकों के आगमन में वृद्वि होगी.

गौरतलब है कि अपने क्षेत्र के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिये स्थानीय पर्यटन व्यवसाईयों द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत स्पाईस जेट से विमान सेवा शुरू करने के लिये एक करार पर गुरूवार सांय हस्ताक्षर हो गए थे. यह करार जैसलमेर विकास समिति एवं स्पाईस जेट के बीच हुआ. संभवत: देश में पहली बार इस प्रकार का करार हुआ है जिसमें पर्यटन को बचाने के लिये विमान सेवा देने वाली कंपनी का घाटा पर्यटन व्यवसाईयों, आम जनता ने वहन करने का बीड़ा उठाया था. इसके बदले जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाईयों ने 84 लाख रूपए एकत्रित करके बैंक गारंटी के रूप में स्पाईस जेट को उपलब्ध कराए थे.