जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के मझौली बायपास में हुये एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एनएच-30 मझौली बायपास पर रविवार देर रात हुये भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 35 फीट नीचे जा गिरी.

जानकारी के अनुसार इस ददनाक हादसे में वाहन में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें से एक की स्थिति खतरे से बाहर है, तो दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 6 निवासी रूप सिंह ठाकुर की पोती का चौक समारोह रविवार को घर में था. रूप सिंह ठाकुर का मझला बेटा शेखर ठाकुर (30) इसी वार्ड निवासी दोस्त अखिलेश ठाकुर (18), लटूआ लखनपुर निवासी सनी पटेल (21) और दो अन्य साथी ब्राह्मण पुरा वार्ड नंबर आठ निवासी सोनू गुप्ता (28) व महावीर चौक वार्ड नंबर छह निवासी रिंकू माली (25) के साथ रात करीब 12.30 बजे वाहन एमपी 20 सीई 8176 से मनसकरा ढाबा में चाय पीने गए थे. वहां से रात दो बजे के लगभग वे घर लौट रहे थे.

मझौली बायपास एचएच-30 फ्लाईओवर के पास पहुंचे थे कि तभी वाहन अनियंत्रित हो गया. वाहन शेखर चला रहा था. वाहन फ्लाईओवर की 25 फीट की रेलिंग तोड़ते हुए 35 फीट नीचे गिर गया. हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. तीनों युवकों के सिर का हिस्सा सड़क पर जा गिरा. शेखर, अखिलेश व सनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रिंकू उर्फ भूरा माली के सिर व चेहरे में भी चोटें आई हैं. उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है. जबकि सोनू गुप्ता को हल्की चोटें आई थी, उसी ने घटना की सूचना सिहोरा पुलिस को दी.