पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शक्ति नगर गढ़ा में रहने वाले वृद्ध हरिओम गुप्ता से बैंक अधिकारी बनकर बात करते हुए जालसाज ने बैंक खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए. हरिओम गुप्ता ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला तो उनके होश उड़ गए, खाते से रुपया निकाला जा चुका था, पीडि़त ने गढ़ा थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार भोले कुटी शक्ति नगर निवासी हरिओम गुप्ता उम्र 60 वर्ष के पास मोबाइल पर फोन आया, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए केवायसी अपडेट करने की बात कही, पहले तो हरिओम गुप्ता ने उक्त व्यक्ति को फटकार दिया, लेकिन जालसाल अपनी बातों में उलझाए रहा, यहां तक कहा कि आपको पैनाल्टी लग जाएगी, खाते से दो लाख रुपए कट जाएगें, इसी तरह की बातें करते हुए मोबाइल फोन पर आए ओटीपी नम्बर को पूछ लिया, इसके बाद चार बार में हरिओम गुप्ता के खाते से करीब दस लाख रुपए निकाल लिए गए. बैंक से जानकारी मिलने के बाद श्री गुप्ता ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी, फिर थाना पहुंच गए, अब पुलिस ने उस नम्बर की जांच कर रही है, जिससे फोन आया था.