नई दिल्ली. आज कल सब कुछ ऑनलाइन हो चुका हैं. हालांकि ऑनलाइन के इस जमाने में साइबर सिक्युरिटी एक चिंता का विषय बना हुआ हैं. आज आप आसानी से इंटरनेट के जरिये पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो. बैंक में पैसा जमा करवा सकते हो. पर उतनी ही आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार भी बन सकते हो. लोग अलग अलग और नए पैंतरे लगा कर लोगों को चुना लगाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ हैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ.
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ओएलएक्स पर एक सोफा बेचना था. इस सोफा के लिए एक व्यक्ति ने हर्षिता का अप्रोच भी किया. दोनों ने आपस में सोफा की डील फ़ाइनल कर ली, तभी हर्षिता के अकाउंट में से 34000 रुपए कट गए. पुलिस की जानकारी के अनुसार, डील फ़ाइनल होने के बाद व्यक्ति ने हर्षिता को पैसे भेजने के लिए एक क्तक्र कोड भेजा और हर्षिता को उसे स्कैन करने कहा. क्यूआर कोड स्कैन करते ही हर्षिता के अकाउंट में से 20 हजार रुपए कट गए. हर्षिता ने तुरंत ही उस व्यक्ति को अकाउंट में से पैसे काटने की बात कही, तो व्यक्ति ने बताया की उसने गलती से गलत क्यूआर कोड भेज दिया था. इसके बाद उसने एक लिंक भेजा और फिर से हर्षिता के अकाउंट में से 14 हजार निकाल लिए. इस तरह दो बार में व्यक्ति ने हर्षिता के अकाउंट में से 34 हजार रुपयों की उचापत कर ली. खुद को ठगा महसूस होने के बाद हर्षिता ने सिविल लाईन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई हैं. आरोपी पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज किया गया हैं और उसे ट्रेस किया जा रहा हैं.