कैनन इंडिया ने PIXMA G सीरीज़ के तहत एक साथ सात इंक टैंक प्रिंटर लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इन प्रिटर के जरिए यूजर्स कम कीमत में अधिक प्रिंट निकाल सकेंगे. नई PIXMA G सीरीज़ के तहत लाए गए ये प्रिंटर ड्रिप फ्री और हैंड्स फ्री इंक रिफिलिंग सिस्टम के साथ आते हैं. इन प्रिंटर्स को घर और बिजनेस के लिहाज से डिजाइन किया गया है. Canon ने कहा है कि इन प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड शानदार है. इन प्रिंटर में इकोनॉमी मोड भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स 7,700 कलर पेज और 7,600 ब्लैक पेज प्रिंट कर सकेंगे.
आपके हाथों से गलत इंक फिलिंग न हो इसके लिए कंपनी ने इन प्रिंटर में खास इंतजाम किया है. अब जिस रंग की बोतल होगी, वह उसी रंग के टैंग में डाली जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि PIXMA G3060, G3020 और G 3021 ऑल इन वन प्रिंटर हैं. इनका इस्तेमाल प्रिंट, कॉपी और स्कैन तीनों के लिए किया जा सकता है. इन प्रिंटर्स में वायरलेस मोबाइल प्रिंट और क्लाउड प्रिंट का भी विकल्प मिलता है. LCD पैनल के साथ आने वाले इन प्रिंटर्स की एक और खासियत है कि इनमें गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा की भी सपोर्ट दी गई है यानी आप बोलकर भी किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट कर सकते हैं.