पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खटीक मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली महिला मुन्नीबाई माली की मौत के बाद बहन के बेटे प्रशांत माली ने सोने, चांदी के जेवर व नगदी रुपया हड़प लिया. मुन्नीबाई क ी बेटी फातिमा बी ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर प्रशांत माली के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.  

पुलिस के अनुसार खटीक मोहल्ला में बिन्दू भोजक के मकान में किराए से रहने वाली महिला मुन्नीबाई माली उम्र 57 वर्ष नगर निगम के सिंचाई विभाग में कार्य करती रही. मुन्नीबाई की बेटी ने मर्जी के खिलाफ मुस्लिम धर्म के युवक से शादी कर ली थी, इसके बाद से बेटी का मुन्नीबाई के घर आना जाना कम हो गया था, पिछले दिनों मुन्नीबाई की तबियत खराब होने के कारण कारण भतीजा प्रशांत माली सारा सामान लेकर अपने जैन मंदिर सराफा स्थित घर ले गया, जहां पर मुन्नीबाई की तबियत और ज्यादा बिगडऩे के कारण प्रशांत ने मेडिकल अस्पताल में भरती कराया, मेडिकल में उपचार के दौरान मुन्नीबाई की मौत हो गई. 

मुन्नीबाई की मौत बेटी फातिमा बी ने रात 8 बजे के लगभग थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मां मुन्नीबाई के पास  20 हजार रुपए नगद, सोने की दो चैन, एक जोड़ी झाला, एक जोड़ी टाप्स, एक अंगूठी, चांदी की तीन जोड़ी पायलें रही, जिन्हे प्रशांत माली ने बेईमानी पूर्वक अपने पास रख लिया है, मांगने पर वापस नहीं कर रहा है. पुलिस ने मामले में प्रशांत माली के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.