पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार में कृषि मंत्री कमल पटैल का आज अचानक जबलपुर आगमन हुआ, श्री पटैल ने ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा पूजन किया, इसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की क्लास लगाई, जिसमें उन्होने कहा कि शहर को माफियाओं से मुक्त कराना है, इसमें कोई कसर नहीं रखना.

कृषि मंत्री कमल पटैल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद है, अब किसान के बेटे भी उद्योगपति बनेगें, के न्द्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है, जिसके चलते कृषि कानून लाया गया है. फिर भी कुछ स्वार्थी लोग इसका विरोध कर रहे है, उन्होने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से चर्चा करते हुए कहा कि शहर को माफियाओं से मुक्त कराने के लिए चलाई जा रही मुहिम को बंद नहीं होना चाहिए, शहर को माफियाओं से मुक्त कराना है, सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जाए. उन्होने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए यह भी कहा कि किसी भी काम में सफल हो जाना हमारा कर्तव्य नहीं है, जब तक उस सफलता का प्रतिफल प्राप्त न होने लगे तब तक सफलता बेकार है, उन्होने कहा कि जब तक जनता न बोले कि ये काम ठीक हुआ है, तब तक सारी योजनाएं व काम बेकार है.