जयपुर. सीसीआई, उपभोक्ता महासंध राजस्थान व इससे सम्बद्ध उपभोक्ता संगठन प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश के आगामी बजट में उपभोक्ता हितों से सम्बद्ध कार्यक्रम व गतिविधियों को प्रभावी बनाकर उपभोक्ता राहत के पुख्ता प्रबन्ध करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ आयोजित बजट पूर्व संवाद के दौरान डाॅ. अनन्त शर्मा ने उपभोक्ता हितों से जुड़े विभिन्न विषय उठाते हुए बजट में उपभोक्ता राहत की धोषणाओं का विश्वास जताया. भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय सचिव निरंजन द्विवेदी ने बताया कि संवाद के दौरान मूल्य निगरानी व नियत्रंण आयोग का गठन करने, खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच के लिये संचालित अभियान को सशक्त बनाकर उपभोक्ता संरक्षण के ढाचे को प्रभावी बनाते हुए आम उपभोक्ता को राहत देने की मांग की गई. उन्होंने उपभोक्ता सरंक्षण से सम्बद्ध संस्थानों को साधन सम्पन्न बनाने एवं रिक्त पद भरने की मांग की है, ताकि उपभोक्ता हितार्थ संचालित कार्यक्रम अधिक प्रभावी हों.

डाॅ. शर्मा कैंस अध्यक्ष बने

देश व प्रदेश की अग्रणी उपभोक्ता संस्था कैंस के जयपुर में सम्पन्न निर्वाचन में आईकेन व सीसीआई के अध्यक्ष एंव अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याणकारी व नीति निर्धारक समितियों, सरकार प्रवर्तित योजनाओं व कार्यक्रमों से सम्बद्ध समितियो के सदस्य डाॅ. अनन्त शर्मा आगामी दो वर्षीय कार्यकाल के लिये अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. कैंस की ओर से उपभोक्ता जागरूकता, कल्याण, समस्या समाधान एवं राहत को लेकर विविध स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व गतिविधियों का संचालन किया जाता है!