पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब एक महिला डाक्टर ठगी का शिकार हुई है. ठगों ने महिला डाक्टर को जीआईएस फाइल को कम्पलीट करने के नाम पर 17 लाख रुपए हड़प लिए. ठगी का शिकार हुई डाक्टर ने गढ़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार नेहरु नगर गढ़ा निवासी डाक्टर अलका वी वैद्य को फरवरी माह में मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति पी के दुबे ने फोन करके कहा कि अपने पति वी विनायक वैद्य की जीआईएस की फाइल लम्बित है, जिसके शासकीय आदेश कम्पलीट करना है, एनओसी के लिए 24 हजार रुपए जमा करने होगें, जिसपर डाक्टर श्रीमती वैद्य ने खाते से रुपया भेज दिया, इसके बाद फिर फोन आया कि फाइल को स्टेप टू स्टेप आगे बढ़ाना है, इस तरह से अलग अलग नम्बरों से अलग अलग नाम से फोन करके डाक्टर से 17 लाख रुपए जमा करा लिए, इसमें डाक्टर ने अपने पति के खाते भी रुपए भेज दिए थे.
रुपया भेजने के बाद इन सभी नम्बरों से फोन आने बंद हो गए, यहां तक कि मोबाइल फोन भी स्विच आफ हो गए. डाक्टर श्री वैद्य को अपना रुपया डूबता नजर आने पर उन्होने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है, पुलिस अब उन सभी मोबाइल नम्बरों की जांच कर रही है, जिनसे फोन किया गया था.