हैदराबाद. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की बहन एवं अविभाजित आंध्र प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की पुत्री वाई एस शर्मिला तेलंगाना की राजनीति में कदम रखने के साथ नयी राजनीतिक पार्टी बना सकती है. शर्मिला ने मंगलवार को यहां जुबली हिल्स इलाके में लोटस पॉन्ड आवास पर एक बैठक की. बैठक में काफी संख्या में दिवंगत नेता के वफादार समर्थक शामिल हुए. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह तेलंगाना में ‘राजन्ना राज्यम’ लायेगी.

उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीति में प्रवेश और नयी राजनीतिक पार्टी के गठन को लेकर वाईएसआर समर्थकों के विचारों को समझने के लिए सिलसिलेवार बैठक करेंगी. इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार के सार्वजनिक मामलों के सलाहकार और वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता सज्जला रामकृष्ण रेड्डी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और उनकी बहन शर्मिला के बीच ‘कोई विरोधाभाष’ नहीं है और उन्होंने ने अपने दम पर तेलंगाना में एक नयी राजनीतिक पार्टी बनाने का निर्णय लिया है. 

उन्होंने कहा कि शर्मिला पिछले तीन माह से एक नये राजनीतिक दल के गठन का प्रयास कर रही है हालांकि वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा न करने के लिए मनाने की कोशिश की है. रामकृष्ण रेड्डी ने स्पष्ट किया कि शर्मिला के नयी राजनीतिक पार्टी के फैसले से वाईएसआरसीपी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि पार्टी तेलंगाना में शर्मिला द्वारा एक नये राजनीतिक दल बनाने की पहल से अनभिज्ञ है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो उन्हें के समक्ष ही दिक्कतें आयेंगी.