नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 10 फरवरी को घोषणा की कि ये कानून वैकल्पिक हैं अनिवार्य नहीं हैं. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों पर किसानों के तार्किक सुझावों को स्वीकार करने के लिए तैयार है. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में अंदोलन को तेज करने के लिए कई फैसले लिए गए. इसके तहत किसानों ने ऐलान किया है कि 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा.

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को मीटिंग की. इस बैठक में आंदोलन को तेज करने को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं. इसके फैसला लिया गया है कि 12 फरवरी से राजस्थान के भी सभी रोड टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाया जाएगा. 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

एसकेएम ने ये भी फैसले लिए हैं कि 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे. देशभर में 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा.