जबलपुर. रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, इटारसी व कोटा स्टेशन से निकलने वाली कई गाडिय़ां शामिल हैं. नई समय सारिणी के मुताबिक ही यात्री अपनी यात्रा करें.
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पमरे जबलपुर, श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की कुछ स्टेशनों के समय में संशोधन किया जा रहा है.
यह है ट्रेन व उनका नया समय
- गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 01:10-01:20 बजे को संशोधित करते हुए समय 01:15-01:25 बजे किया जा रहा है, जो कि दिनांक 12 फरवरी 2021 से लागू होगा.
- गाड़ी संख्या 05017 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 20:40-20:50 बजे को संशोधित करते हुए समय 20:50-21:00 बजे किया जा रहा है, जो कि दिनांक 12.02.2021 से लागू होगा.
- गाड़ी संख्या 04152 एलटीटी-कानपुर सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 02:50-02:55 बजे को संशोधित करते हुए समय 02:55-03:00 बजे और जबलपुर स्टेशन पर समय 06:00-06:10 बजे को संशोधित करते हुए समय 06:15-06:25 बजे किया जा रहा है, जो कि दिनाँक 13.02.2021 से लागू होगा.
- गाड़ी संख्या 02158 संतरागाची-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन का बीना स्टेशन पर समय 17:40-17:45 बजे को संशोधित करते हुए समय 17:30:17:35 बजे किया जा रहा है. जो कि दिनाँक 11.02.2021 से लागू होगा.
- गाड़ी संख्या 02722 निजामुद्दीन-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 11:40-11:50 बजे को संशोधित करते हुए समय 11:50-12:00 बजे किया जा रहा है. जो कि दिनाँक 12.02.2021 से लाग होगा.
- गाड़ी संख्या 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का कोटा स्टशन पर समय 00:25-00:35 बजे को संशोधित करते हुए समय 00:40-00:50 किया जा रहा है. जो दिनाँक 15.02.2021से लागू होगा.
- गाड़ी संख्या 09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को कोटा स्टेशन पर समय 21:40-21:50 बजे को संशोधित करते हुए समय 21:05-21:15 बजे किया जा रहा है. जो कि दिनाँक 17.02.2021 से लागू होगा.