बीजिंग/नई दिल्ली. चीन की सेना ने 10 फरवरी बुधवार को घोषणा की है कि भारत और चीन की सेना के जवान पैंगोंग त्सों झील के दक्षिण और उत्तरी किनारे से लौटना शुरू कर दिया है. यहां पर दोनों तरफ सेना के जवान पिछले कई महीनों एक दूसरे के सामने डटे हुए थे. चीन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि 24 जनवरी को कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता के दौरान बनी सहमति के बाद सैनिकों की वापसी शुरू हुई है.

चाइनीज मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस नेशनल डिफेंस के प्रवक्ता कर्नल वु क्यान ने बुधवार को लिखित बयान जारी करते हुए कहा- चीन और भारत के फ्रंट लाइन सैनिक उत्तरी और दक्षिण पैंगोंग त्सो झील से वापसी शुरू कर दिया है. यह कदम भारत और चीन के बीच नौवें कॉप्स कमांडर स्तर की वार्ता में बनी सहमति के अनुरूप हुई है.

उधर, भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि पैंगोंग त्सो समेत वास्तविक नियंत्रण रेखा के कुछ अन्य इलाकों से सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी और जवानों को पीछे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.