पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भूलन कछपुरा रेल टे्रक के किनारे की गई राहुल कोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने 13 वर्षीय किशोर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार दो आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इस मामले में प्रेमी शानू उर्फ हेमन्त दुबे की फोटो पे्रमिका के साथ राहुल कोरी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी, जिसके चलते शानू ने प्रेमिका के 13 वर्षीय नाबालिग बेटे व उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर राहुल कोरी को शराब पिलाकर मार दिया. इस आशय की जानकारी आज एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.
एसपी श्री बहुगुणा ने बताया कि देवताल गढ़ा निवासी शानू उर्फ हेमन्त दुबे उम्र 20 वर्ष की क्षेत्र के 14 वर्षीय नाबालिग से दोस्ती रही, जिसके चलते शानू का उसके घर आना जाना रहा. इस दौरान शानू के नाबालिग की मां से प्रेम संबंध हो गए. नाबालिग के घर पर राहुल पिता रमेश कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी बम्बादेवी बल्दी कोरी की दफाई घमापुर का भी आना होता रहा, राहुल को जब शानू व नाबालिग दोस्त की मां के साथ प्रेमसंबंधों की जानकारी लगी तो उसने मौका पाकर दोनों की फोटो उतारकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. प्रेमी शानू को फोटो वायरल होने की जानकारी लगी तो वह आग बबूला हो गया, उसने प्रेमिका के नाबालिग बेटे व उसके दो दोस्त अम्मू उर्फ आकाश पिता राजकुमार साहू उम्र 19 वर्ष व सुनील पिता धनीराम ठाकुर 20 वर्ष निवासी तिलहरी फेस वन गोराबाजार से राहुल की हत्या करने साजिश रची. साजिश के चलते 9 फरवरी को अम्मू उर्फ आकाश साहू व 13 वर्षीय नाबालिग बम्बादेवी बल्दीकोरी की दफाई स्थित राहुल कोरी के घर पहुंचे, जहां से राहुल अपनी मोटर साइकल व अम्मू और नाबालिग दूसरी मोटर साइकल से बैठकर संजीवनी नगर कलारी पहुंचे, जहां से बियर लेकर भूलन रेल टे्रक के किनारे झाडिय़ों के पास पहुंचकर बियर पी. इस दौरान शानू दुबे, सुनील ठाकुर व आदित्य कोरी ने राहुल कोरी पर धारदार हथियार से गले, सीने, पेट व कमर पर हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को घसीटकर गढ्डे में फेंककर भाग निकले. पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के बाद मामले की जांच की तो पता चला कि अम्मू व नाबालिग मिलकर राहुल के घर गए थे, पुलिस ने अम्मू व नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया.
पुलिस ने मामले में अम्मू उर्फ आकाश पिता राजकुमार साहू, सुनील पिता धनीराम ठाकुर व नाबालिग को हिरासत में ले लिया, वहीं फरार आरोपी शानू उर्फ हेमन्त पिता कृष्णकुमार दुबे निवासी देवताल गढ़ा व आदि उर्फ आदित्य पिता दयाराम कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी सेवक किराना के पास घमापुर की तलाश शुरु कर दी है, पुलिस द्वारा फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. हत्या की अंधी वारदात का खुलासा करने में संजीवनी नगर टीआई भूमेश्वरी चौहान, एसआई सत्यनारायण कुशवाहा, सचिन वर्मा, एएसआई विनोद दुबे, दानीसिंह नर्ते, राजेन्द्र जोशी, आरक्षक छत्रपाल, बालमुकुन्द, राजेश मिश्रा, राहुल, अजय, विक्रम धाकड़, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, धनन्जय सिंह की सराहनीय भूमिका रही.