नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में मौसम में फिर बदलाव नजर आ रहा है. उत्तरी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. जिसके कारण देश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 फरवरी को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह के समय घना कोहरा छाया नजर आ सकता है. वहीं उत्तरी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.

वहीं दिल्ली में गुरुवार सुबह मौसम साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान बढऩे के साथ मौसम में आये बदलाव के कारण अगले एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है.